बंगाल आर्ट फाउंडेशन और खानम पेंटिंग्स की ओर से बंगाल आर्ट फाउंडेशन की छठी नेशनल आर्ट एग्जिबिशन करेली स्थित खानम आर्ट गैलरी में शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि कोलकाता से आए संस्थापक एवं डायरेक्टर अशोक राय ने रिबन काटकर आर्ट एग्जिबिशन का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि पार्थसारथी रहे। मुख्य अतिथि रहे अशोक राय ने कहा कि भारत के हर कलाकार को प्लेटफार्म उपलब्ध कराना और सेल्फ टाट (self taught) कलाकार प्रोत्साहन देना ही हमारा मकसद है। साहित्यकार असरार गांधी ने कहा गैलरी में लगे चित्र यूं तो खामोश दिखते हैं लेकिन उनके रंग और उनके भाव अपनी बात कहने में सक्षम है। यहां पर लगी पेन्टिग्स अनकहे शब्दों की अभिव्यक्ति का माध्यम है।
मेहमानों का स्वागत गैलरी की डायरेक्टर जाहिदा खानम एवं संचालन सीनियर कलाकार तलत महमूद ने किया।
प्रदर्शनी में शिरकत करने वाले लोगों में कोलकाता दिल्ली जयपुर हैदराबाद तमिल नाडु प्रयागराज के अशोक राय, पार्थ सारथी, राय जाहेदा खानम, रविंद्र कुशवाहा तलत महमूद, नीतू साहू, अमित ठाकुर, रीता पांडे, अर्चना पांडे, अनीता मल्होत्रा, पल्लवी बनर्जी, मुकुंद त्रिवेदी, प्रेमी सिन्हा, डालिया बनर्जी, इशिता रामप्रसाद, प्रियंका सिंह और संपरीति सिन्हा रहे।
उपस्थित लोगों में असरार गांधी, सीनियर कलाकार एवं ललित कला अकैडमी उत्तर प्रदेश के सदस्य रविन्द्र कुशवाह, सीनियर कलाकार, कावेरी विज आदि रहे।