Khanam Art Gallery
On 23rd December 2020, the Inauguration of Khanam Art Gallery will begin at 4:00 PM.
The Inauguration will be done by Mr. Sunil Gupta, Director of Allahabad Museum.
Organized by Khanam Painting.
The venue will be:
Khanam Painting,
C-859, GTB Nagar, Kareli,
Prayagraj, 211016,
UP, INDIA
Mobile: +91 9935356774
Web: khanamarts.com
डॉक्टर जाहिदा खानम जो एक संस्कारी परिवार कोयला बाजार जुगल टोला से हैं जिनके पिता का नाम हाजी वकील अहमद है जिनकी मां हमीदुन निशा है जिन्होंने मॉडर्न एजुकेशन होम जूनियर हाई स्कूल की स्थापना की और जो आज इस दुनिया में नहीं है परंतु उनका नाम रोशन करने वाली कलाकार जिन्होंने ना सिर्फ अपने शहर वाराणसी और प्रयागराज दोनों को अपनी कला साधना से उन का मान बढ़ाया जाहिदा खानम बचपन से ही कला में विशेष रूचि रखती है और दिन पर दिन उनका यह शौक और साधना बढ़ती गई निरंतर कला साधना करते हुए जाहिदा खानम ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार के रूप में अपनी कला के विभिन्न रूप दिखाएं उन्होंने बहुत सारी शैली और तकनीकी का प्रयोग किया है चाहे वह तेल चित्र हो या जल रंग मल्टीमीडिया पेंटिंग के साथ फोटोग्राफी ,कैलीग्राफी, डिजाइनिंग पोएट्री का भी शौक रखती है डॉ जाहिदा खानम ने एशियन प्रदर्शनी में चित्रों के साथ कविता भी लगाई है अब तक 11 सोलो प्रदर्शनी और अनगिनत ग्रुप प्रदर्शनी देश-विदेश में कर चुकी है और स्वयं भी डेमोंसट्रेशन वर्कशॉप कैंप प्रदर्शनी का राष्ट्रीय स्तर पर मंचन किया और बहुत सारे अवार्ड, मेडल और सम्मन अर्जित किए ।
डॉक्टर जाहिदा खानम 23 वर्षों से कला साधना कर रही है संगम वूमेंस आर्ट एसोसिएशन की डायरेक्टर के रूप में 10 सालों से काम किया है और बड़े संस्थान की मेंबरशिप मिली है आर्ट और कल्चर संस्था “बंगाल आर्ट फाउंडेशन” की आर्ट कोआर्डिनेटर है और खानम आर्ट पेंटिंग की ऑनर है अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के साथ जोड़ी है khanamarts.com जो कि इन की वेबसाइट है और अब 23 दिसंबर 2020 शाम 4:00 बजे एक नया इतिहास रचने जा रही है करेली GTB नगर प्रयागराज में एक आर्ट गैलरी की ओपनिंग करके अपने सपनों को पूरा करते हुए उन्होंने इस गैलरी को बनाया है ।
गैलरी छोटी है पर बहुत काम की है शहर के कलाकारों के लिए एक नियामत है और शहर के लिए एक ऐसी जगह है जहां नेशनल और इंटरनेशनल आर्टिस्ट के काम आसानी से देखने को मिलेंगे और वह उसे अपने घर की शोभा भी बना सकते हैं शहर के कलाकारों का अंडा भी इससे जुड़ा है और बहुत खुश है पेंटिंग हर कीमत पर उपलब्ध है क्योंकि डॉक्टर जाहिदा खानम की सोच और सपना है कि हर घर तक एक पेंटिंग जरूर पहुंचे जिसे पेंटिंग की कदर हो और जो आर्टिस्ट को समझे और उसका हौसला भी बढ़ाएं गैलरी -एग्जीबिशन ,आर्ट टॉक, इंटरव्यू ,डेमोंसट्रेशन ,आर्ट कंपटीशन कला से संबंधित सेमिनार इत्यादि के लिए उपलब्ध रहेंगी जो आर्टिस्ट मेंबर होंगे उनके लिए वर्ष भर 50 % डिस्काउंट रहेगा प्रोग्राम में 2 कलाकृतियां है और दोनों आर्टिस्ट के लिए उपलब्ध होंगी यह सफलता के पहले कदम है आगे और भी योजनाएं हैं इस गैलरी को कामयाब करने के लिए जिससे डॉक्टर जाहिदा खानम को पूरा सहयोग दिया जा सके।